Tuesday, May 29, 2018

Commodity Market Trend For Today -- 29 May 2018


NIFTY SUPPORT/RESISTANCE LEVELS R1:10718, R2:10817, R3:10886 S1:10649,S2:10610,S3:10541

BANK NIFTY SUPPORT/RESISTANCE LEVELS R1:26793,R2:26973,R3:27413 S1: 26353,S2:26093,S3:25653

The 30-share BSE Sensex fell 56.44 points to 35,109.04 and the 50-share NSE Nifty declined 21.90 points to 10,666.80.
L&T, Tech Mahindra, TCS, Infosys, HCL Technologies, M&M, Bajaj Finance and Coal India are gainers.
Bank of India and Aurobindo Pharma plunged 5 percent each.
Vedanta, Sun Pharma, Lupin and SBI are under pressure.
Nifty Bank lost 130 points and Nifty Midcap shed 65 points.
Manpasand Beverages slipped 20 percent for second consecutive session.
Venus Remedies, DB Realty, Kwality, Gravita, Mercator and Fortis Healthcare fell up to 7 percent.
Oil India, NMDC, Bajaj Hindusthan, Dhampur Sugar, Dwarikesh Sugar, Reliance Communications and Edelweiss Financial gained 2-5 percent.
For More Detail -- https://www.capitalera.in/
Or Call On -- 7909912345.

Monday, May 28, 2018

Daily Market News From Capital Era Investment Adviser


Bank Nifty Market Trend for 28-May- 2018: CapitalEra

CE: BANK NIFTY-CONSOLIDATE(25365-26360)
NIFTY-CONSOLIDATE(10535-10685)
STRATEGY BUY
SGX NIFTY11
DOW 58.67
ASAIN MKT MIX

International Market Update by  CapitalEra

CE: INTERNATIONAL MARKET UPDATE
GOLD $ 1298.00
SILVER $ 16.49
COPPER $ 3.08
CRUDE $ 66.22
INR 67.47

Stock Market Opening Bell 28-May- 2018: CapitalEra

CE: OPENING BELL
NIFTY FUTURE UP 34 @ 10638
BANK NIFTY FUTURE 64 @ 26309
SENSEX UP 102 @ 35035
INR @ 67.47

The 30-share BSE Sensex gained 107.70 points at 35,032.57 and the 50-share NSE Nifty rose 44.50 points to 10,649.70.


Bank of Baroda, IOC, HPCL, BPCL and Sun Pharma jumped up to 7 percent while Tech Mahindra and Vedanta are under pressure.


Nifty Midcap index gained 110 points.


Jet Airways, InterGlobe Aviation, Excel Industries, Indian Bank, Waterbase, Meghmani Organics, RCF, FACT, Balrampur Chini, Praj Industries, Triveni Engineering, Nalco, NBCC, Divis Labs, Dixon Tech and Himatsingka Seide rallied up to 6 percent.


PC Jeweller and IDBI Bank are under pressure.


The Indian rupee traded 27 paise higher at 67.49 against the US dollar in early trade after opening at 67.52.

For More Detail Visit -- https://www.capitalera.in/freetrial
Call On -- 7909912345.


Saturday, May 26, 2018

ICICI बैंक की चंदा कोचर को सेबी का नोटिस, वीडियोकॉन लोन केस में कार्रवाई

मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने वीडियोकॉन और न्यूपावर के साथ डीलिंग्स को लेकर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर को नोटिस भेजा है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के माध्यम से यह जानकारी देते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि सेबी को इस संबंध में     उचित जवाब दिया जाएगा। न्यूपावर के साथ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के इकोनॉमिक इंटरेस्ट जुड़े हुए हैं।





2012 में दिया गया था 3250 करोड़ का लोन

सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए 3,250 करोड़ रुपए के लोन और इसमें कोचर के पति दीपक कोच्चर की संभावित भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया था कि वीडियोकॉन चेयरमैन वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई सहित बैंकों के कंसोर्टियम से वीडियोकॉन को लोन मिलने के बाद
न्यू पावर रिन्यूएबल्स में 64 करोड़ रुपए का निवेश किया था। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक ने लोन में किसी भी तरह की मिलीभगत को खारिज करते हुए कहा था कि वह वीडियोकॉन को कर्ज देने वाले कंसोर्टियम का हिस्सा था।
लिस्टिंग एग्रीमेंट के उल्लंघन का आरोप 

बैंक ने फाइलिंग में कहा, ‘एमडी एवं सीईओ और बैंक को इस संबंध में सेबी से 24 मई को नोटिस मिला था, जिसमें लिस्टिंग एग्रीमेंट और सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस और डिसक्लोजर रिक्वारमेंट्स) रेग्युलेशन, 2015 के चुुनिंदा प्रोविजंस का पालन नहीं करने के मामले में जवाब मांगा गया था।’
न्यूपावर से जुड़े हैं दीपक कोचर के इकोनॉमिक इंटरेस्ट

इसमें कहा गया कि बैंक/उसकी एमडी और सीईओ द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सेबी ने नोटिस भेजा है और बैंक व वीडियोकॉन ग्रुप के बीच हुई डीलिंग, वीडियोकॉन ग्रुप और न्यूपावर के बीच हुई कथित डीलिंग पर जवाब मांगा गया है। न्यूपावर ऐसी एंटिटी है, जिससे बैंक की एमडी एवं सीईओ के पति दीपक कोचर के इकोनॉमिक इंटरेस्ट जुड़े हुए हैं।
चंदा कोचर में भरोसा जता चुका है बैंक का बोर्ड

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘बैंक द्वारा नियमों के तहत सेबी को उचित जवाब दिया जाएगा।’ बीते महीने आईसीआईसीआई बैंक के चेयरमैन एम के शर्मा ने कहा कि बोर्ड को चंदा कोचर में पूरा भरोसा है। उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन में किसी भी प्रकार की मिलीभगत से भी इनकार किया था।
इससे पहले बैंक ने साफ किया कि न्यूपावर का कोई भी इन्वेस्टर आईसीआईसीआई बैंक का कर्जदार नहीं है।

Best services products with best technical support which will make your Financial Trading easy let us to know you more click here for the next level  >> Capital Era Or in ONE MISSED CALL ON @7909912345.

INTRADAY TIPS TOMORROW: 1th JUNE (FRIDAY)

Bulls were back with vengeance on Thursday, the expiry day of May futures & options contracts as the late rally helped benchmark i...